बुधवार को सुदामा नगर इंदौर निवासी अर्जुन ठाकुर का आजाद नगर के पालदा से उधारी के रुपए न चुकाने पर अरविंद भंडारी, करण भंडारी, अजय और उनके एक अन्य साथी ने अपहरण कर लिया।अर्जुन ठाकुर ने आरोपियों से 15 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसे वापस लेने के लिए आरोपियों ने अर्जुन का अपहरण किया ओर बंधक बनाकर गाड़ी में अलग-अलग जगह घुमाते रहे। साथ ही मारपीट भी की।इस दौरान आरोपियों ने अर्जुन के परिजनों से 15 हजार रुपए मांऐ तब परिजनों ने 5000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।लेकिन आरोपियों ने अर्जुन को छोड़ा नहीं तब अर्जुन के भाई उज्जवल सिंह ने पुलिस से मदद ली।पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की ओर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है जो देवास में होना बताया जा रहा है।