धागा फैक्ट्री में आग,चपेट में आई मल्टी,आग बुझाते वक्त गैस सिलेंडर ब्लास्ट,2 कर्मचारी घायल

ग्वालियर।ग्वालियर के लश्कर क्षेत्र में देर रात एक धागा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई।घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब एक के बाद एक पांच सिलेंडर ब्लास्ट हुए।जिसमे 2 कर्मचारी घायल हो गए।आग पर काबू पाने के लिए ग्वालियर के फायर ब्रिगेट टीम के साथ ही मालनपुर एवं एयरफोर्स स्टेशन महाराजपुरा की टीम ने 22 गाड़ी पानी का उपयोग किया।

बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 2 बजे ग्वालियर के लश्कर स्थित खासगी बाजार में कलां गोपाल मल्टी  बेसमेंट में चल रही धागा बनाने के कारखाने से आग लग लगी। आग धागा बनाने की सामग्री भरी होने से आग तेजी से फैली और मल्टी में दूसरे, तीसरे फ्लोर के पांच फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया।फ्लैट में रहने वालों को आग लगने का पता तब चला, जब फ्लैट में धुआं भरने से दम घुटने लगा। मल्टी के लोग बाहर निकल कर भागे।सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंच गई। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए एयरफोर्स और मालनपुर की फायर ब्रिगेड को भी मदद के लिए बुलानी पड़ी। फायर ब्रिगेट कर्मी पानी की बौछार फेंकते हुए कारखाने में जब घुसे तो वहां रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। जिससे दो कर्मी लोकेन्द्र और पुरुषोत्तम सिंह झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दमकलों ने सुबह 8 बजे तक 22 गाड़ी पानी की सहायता से आग पर काबू पा लिया था।  


निगमायुक्त पहुंचे अग्नि दुर्घटना में घायल कर्मचारी से मिलने अस्पताल

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने  अस्पताल पहुंचकर अग्नि दुर्घटना में घायल करचरियों से मिलकर उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली साथ ही अस्पताल प्रबंधकों एवं चिकित्सकों से उनके समुचित उपचार की चर्चा की।