नर्सेज एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

ग्वालियर।ग्वालियर में अपनी लंबित मांगों को लेकर नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों  ने उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला  के ग्वालियर आगमन पर ज्ञापन दिया।इस ज्ञापन में सातवें वेतन मान से लेकर भर्ती ओर रहने के लिए क्वार्टर जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने की मान की गई है।ज्ञापन पर मंत्री ने मांगों पर चर्चा कर पूरा करने का आश्वासन दिया

नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों  ने उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला  नर्सिंग अफसर की लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।इस ज्ञापन नर्सिंग एसोसिएशन ने अपनी मां रखी कि सातवें वेतनमान की मांग जो की 2016 से सभी मेडिकल कॉलेज को दिया जाना तय हुआ था परंतु 2018 से दिया गया है।जिसे 2016 से ही दिया जाना सुनिश्चित करें।अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या के अनुसार शीघ्र नर्सों की भर्ती, नर्सिंग ऑफिसर के तीन और चार वेतन वृद्धि जो की मेडिकल कॉलेज में अभी तक नहीं दिया गया है उसे दिया जाना सुनिश्चित करने को मांग उठाई।इस के साथ ही नर्सिंग अफसर से सभी पदों की पदोन्नति एवं प्रमोशन प्रक्रिया लागू कर स्थानांतरण प्रक्रिया को भी शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई गई है। इन मांगों के साथ नर्सिंग अफसर के लिए नए क्वार्टर्स बनाने का मुद्दा भी ज्ञापन में शामिल किया गया।ज्ञापन पर  उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला  ने जल्द ही चर्चा कर पूरा करने का आश्वासन दिया।