हेमसिंह की परेड इलाके में रहने वाली 60 वर्षीय मीरा देवी के यहां कोरोना काल से पल रहे स्ट्रीट डॉग को पड़ोस में रहने वाल नानू राठौर ने लोहे के सरिए से पीट पीट कर बेहोश कर दिया।इस दौरान स्ट्रीट डॉग को बचाने आई महिला मीरा से भी नानू ने विवाद कर मारपीट की, जिससे मीरा की पसली टूट गई।फिर वहां इस घटना का वीडियो बनाने वाले के कैमरे के सामने सरिए के साथ आकर खड़ा हुआ ओर बोला जाओ थाने में कह देना कि मैंने मारा है।इस पिटाई से स्ट्रीट डॉग की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मामले में शिकायत पर माधौगंज थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नानू के पास भी है पालतू डॉग
यह बात सामने आई है कि आरोपी नानू राठौर के पास भी एक पालतू डॉग है।लेकिन वह जब भी अपने पालतू डॉग की लड़ाई स्ट्रीट डॉग से कराता है। हमेशा स्ट्रीट डॉग पालतू डॉग को खदेड़ देता है।