ग्वालियर।ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने वीआईपी कक्ष में अचानक आग लग गई।आग की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
शुक्रवार की दोपहर अचानक रेलवे स्टेशन के वीआईपी कक्ष आग लगा गई।आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची वही रेलवे के उच्च अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच पहुंची। आग लगने के बाद प्लेटफॉर्म पर भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ समय तक ट्रेनों के आवागमन को तत्काल रोक दिया गया। इस वजह से कई ट्रेनों को स्टेशन से पहले ही अलग-अलग स्थानों पर रोक दिया गया है।