झोपड़ी में जिंदा जली पांच साल की मासूम बेटी...

ग्वालियर।ग्वालियर में एक झोपड़ी में लगी आग से एक  5 साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई।हादसे के दौरान मासूम बच्ची अकेली ही झोपडी में सोई हुई थी। जबकि  मासूम के पिता अपनी पत्नी को लेने गया था।सूचना के बाद फायर ब्रिगेड जब मौके पर पहुंची तब तक झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
   डबरा में भितरवार की आदिवासी कॉलोनी गाजना में बुधवार रात करीब 11 बजे अरविंद आदिवासी 5 साल की सुहानी को झोपड़ी में छोड़कर अरविंद पत्नी को लेने गया था।बच्ची के पिता अरविंद आदिवासी ने बताया, पत्नी से विवाद हुआ था। वह घर से चली गई थी। मैं भी उसके पीछे गया। घर का दरवाजा लगाकर गया था। वापस आने पर देखा तो झोपड़ी में आग लग गई।सूचना पर मौके पर  भितरवार से फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। गृहस्थी का कोई सामान नहीं बचा।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।पुलिसनर प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।