भेल परिसर लगी आग

भोपाल।भोपाल के भेल परिसर में आग लगाई।आग से उठता धुआं  12/15 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।..5 घंटे  से ज्यादा समय तक फायर ब्रिगेट को आग पर काबू पाने के लिए 30 से ज्यादा पानी टैंकर का प्रयोग करना पड़ा।मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे।
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के गेट नंबर 9 के पास कैंपस के अंदर गुरुवार को आग लग गई।हालाकि आग वहा पड़े वेस्टेज मटेरियल में लगी।लेकिन उसे काबू पाने के लिए करीब  5 घंटे से ज्यादा समय लगा।आग के सौतन भेल के गेट से 200 मीटर दूर ही वॉच टॉवर के पास तेज धमाके भी हुए।लेकिन बताया गया कि ये धमाके ऑयल की टंकियों में हुए है। आग इतनी भीषण थी कि उसे उठा धुआं 15 किमी दूर से दिखाई दिया।

सुबह करीब 11.30 बजे आग लगी थी। हालांकि दोपहर 2 बजे तक आग को फैलने से रोक लिया गया, लेकिन अभी भी रह-रहकर आग सुलग रही है। अभी भी आसमान में धुआं उठता दिख रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव समेत कई अफसर पहुंचे। मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे।मंत्री सारंग ने कहा कि आग वेस्टेज मटेरियल में लगी। वहा पूरे एरिया में पेड़ लगे हैं। जंगल जैसा एरिया है। फैक्ट्री का कोई पॉर्ट या टाउनशिप नहीं है।जिससे बड़ा नुकसान हो।