इंदौर।इंदौर में आतंकवाद के खिलाफ हुए प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।आरोप है कि इस वीडियो में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारे लगे है।जिसके खिलाफ बुधवार को भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने बड़वाली चौकी में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को आतंकवाद के खिलाफ शहर के वार्ड 58 स्थित बड़वाली चौकी इलाके में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध मे पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया था।यहां प्रदर्शन हुआ था लेकिन आरोप है कि इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे सुनाई दे रहे हैं। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान जब पार्षद ने ‘पाकिस्तान’ कहा, तो कुछ समर्थकों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' की जगह 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा दिए। हालांकि, पार्षद अनवर कादरी ने इसे पूरी तरह फर्जी बताया है।लेकिन इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला ने अनवर कादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।