ग्वालियर । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर गोली बारी कर की गईं हत्याओं के विरोध में आज ग्वालियर प्रेस क्लब ने वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर दीपक जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर आंतकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए । पत्रकारों ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की ओर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह अब ओर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। आंतकवाद की पैरोकार ताकतों को करारा जवाब देने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ,सचिव सुरेश शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार बच्चन बिहारी ,सुरेश दंडोतिया, जोगेंद्र सेन , बृजमोहन शर्मा, दिनेश राव, विनय अग्रवाल,प्रवीण दुबे, अजय मिश्रा,जयेश कुमार, जितेंद्र पाठक, समीर गर्ग, सुनील पाठक ,विनोद शर्मा ,राज दुबे, रमन पोपली, राजेंद्र तलेगांवकर , हरीश चंद्रा ,भूपेंद्र माथुर, श्याम श्रीवास्तव, नरेन्द्र् शिवहरे, शैलेंद्र शर्मा, राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय,कोक सिंह, मुकेश बाथम उपेंद्र तोमर सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।