डॉक्टर ने बुजुर्ग मरीज को पीटा,घसीटते हुए पुलिस चौकी ले गए,डॉक्टर बर्खास्त, सिविल सर्जन सस्पेंड

छतरपुर।देर से अस्पताल आने का कारण पूछने पर छतरपुर में एक डॉक्टर ने बुजुर्ग मरीज को पीटा फिर घसीटते हुए अस्पताल के बाहर पुलिस चौकी के पास लेजाकर पटक दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल हुई तब डॉक्टर को बर्खास्त किया वहीं सिविल सर्जन को सस्पेंड कर दिया है।

 17 अप्रैल गुरुवार सुबह 10 बजे अस्पताल के ओपीडी रूम नंबर 11 के सामने टोकन लेकर लाइन में खड़े 77 वर्षीय बुजुर्ग मरीज उधल लाल जोशी ने ड्यूटी डॉक्टर राजेश देरी से आने का कारण पूछा तो डॉक्टर राजेश ने पहले मरीज का पर्चा फाड़ा फिर बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीटाई कर दी।इसके बाद एक कंपाउंडर की मदद से बुजुर्ग मरीज का घसीटते हुए अस्पताल के बाहर बनी पुलिस चौकी तक  ले जाकर जमीन पर पटक दिया।इसले की वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब आया है। डॉक्टर राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।वही रात में आरोपी डॉक्टर राजेश को बर्खास्त कर दिया गया। वही इस मामले सिविल सर्जन जीएल अहिरवार को सस्पेंड कर दिया है।इस आमले मेंपीड़ित उधल लाल जोशी अपनी पत्नी लाली जोशी 70 साल के साथ इलाज के लिए करीब 30 किमी का सफर तय करके जिला अस्पताल आए थे।