शहर के शिंदे की छावनी आदर्श कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय महिला सरला बत्रा के मुताबिक वह अपने बेटे विशाल बत्रा एवं बहू नीलिका और बच्चों के साथ रहती हैं। बहू, उनको घर में रखना नहीं चाहती है। पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहती है।1 अप्रैल को दोपहर करीब 1:56 बजे बहू नीलिका वृद्ध सास के साथ गाली-गलौज कर रही थी। जिस पर उनके बेटे विशाल ने बहू को रोका तो बहू ने अपने पिता को फोन कर दिया। कुछ देर बाद बहू के पिता सुरेन्द्र कोहली, भाई नानक कोहली और तीन से चार अन्य लड़के उनके घर पहुंचे। बहू के पिता और भाई ने घर में अंदर घुसकर गालियां दी और बुजुर्ग सरला के बेटे विशाल को पीटा।जब वह अपने बेटे को बचाने पहुंची तो बहू नीलिमा ने उसे बेरहमी से पीटा। जमीन पर पटककर लात मारी। सिर दीवार में मारा। इसके बाद सड़क पर भी मारपीट की। साथ ही यह बुजुर्ग के बेटे यानी विशाल को सड़क पर लेकर पटक पटक कर मारा।इसके बाद पीड़िता बुजुर्ग सास अपने बेटे को लेकर इंदरगंज थाना पहुंची तो वहां पहले ही सभी हमलावर पहले से ही बैठे मिले। जब पीड़ित बुजुर्ग और उसका बेटा पुलिस को अपने साथ हुए हमले की घटना को सुनाया तो पुलिस ने आवेदन लेकर जांच की बात कही । लेकिन एफआईआर नहीं कटी।इसके बाद पीड़िता वृद्धा व उसके बेटे ने जब वरिष्ठ अधिकारियों से मिली ओर पूरी घटना बताई। तब अगले दिन वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने इंदरगंज में अपराध कायम किया।
ग्वालियर।ग्वालियर में एक बहू ने अपनी बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीट दिया।वही पति को पिता ओर भाई से पिटवाया।घटना के बाद से पीड़ित वृद्धा और उसका बेटा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने गए तो थाने में शिकायत ली ओर जांच का आश्वासन मिला।जब वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई, तब जाकर इंदरगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।इसका एक सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल से बनाया गया वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।