किसानों की आवाज उठाने पर जनहित पार्टी के पदाधिकारियों को उज्जैन पुलिस ने हिरासत में लिया, मोबाइल भी छीने,अब कहा किसी को पता नहीं

उज्जैन।उज्जैन में किसानों के समर्थन में आंदोलन करने गए जनहित पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभय जैन, मनीष काले समेत चार कार्यकर्ता हैं। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी के मोबाइल छीन लिए गए हैं और गाड़ी भी जप्त कर ली गई है। चारों कहां पर हैं कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। ऐसे में पार्टी ने अपने नेताओं के गुमशुदगी की शिकायती आवेदन पुलिस को दिया।
जनहित पार्टी के अध्यक्ष अभय जैन ओर अन्य पदाधिकारी लगातार  बिना मुआवजा और बिना सहमित किसानों की जमीन छीनने के मामले में  किसानों से संवाद कर रहे थे। और संवाद के साथ साथ पार्टी  उज्जैन में किसानों की जमीन छीनने के विरोध प्रदर्शन कर रही थी। 

पहले टीआई आए बाद में अचानक ले गए
पहले मंगलवार दोपहर गायत्री मंदिर मुरलीपुरा उज्जैन में महाकाल टीआई सभी पदाधिकारियों से मिलने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि आईपीएस अफसर राहुल देशमुख आपको मिलने के लिए बुला रहे हैं। सभी लोग मिलने के लिए तैयार हुए तो टीआई चले गए और कहा कि रहने दीजिए फिर मुलाकात करेंगे। इसके बाद उज्जैन के ट्रैफिक डीएसपी ने रास्ते में रोककर जनहित पार्टी की कार को जप्त किया और बाद में पदाधिकारियों के मोबाइल भी ले लिए गए। इसके बाद से सभी पदाधिकारी गुमशुदा हैं। 

उज्जैन जाएंगे कार्यकर्ता
जनहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस सप्ताह तीन दिन में जनहित पार्टी ने किसानों के समर्थन में उज्जैन के विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 बैनर लगाए। एक हजार से अधिक पत्रक बांटे जिससे शासन प्रशासन सक्रिय हुआ और बात करने आने लगा। अचानक से पदाधिकारियों को हिरासत में लिया और इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है। बुधवार को उज्जैन में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जुटेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

कार्यकर्ता आपके है तो आप पता करिए...
    
 मेरे  द्वारा तहसीलदार श्री आलोक से बात करने पर उन्होंने बताया कि एसडीम श्री कौशिक के कहने पर मैं श्री अभय  जैन और मनीष जी काले  से बात की थी ,अभी वह कहां है यह श्री कौशिक बता पाएंगे।
एसडीएम श्री कौशिक से बात करने पर उन्होंने बताया की कार्यकर्ता आपके है तो आप पता करिए कहां पर हैं । मुझे नहीं पता...डॉ सुभाष बारोड़
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनहित पार्टी