भारत की आत्मा पर हमला,जवाब देंगे,उस जमीन को मिट देंगे .….सिंधिया


ग्वालियर। ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत की आत्मा पर हुआ आक्रमण बताया है।केंद्रीय मंत्री सिंधिया कहा कि इस हमले का ऐसा जबाव देंगे कि फिर कोई ऐसा करने का सोचेगा भी नहीं।जिस जमीन से आतंकी पैदा हो रहे उसे मिटा देंगे।सिंधिया केंद्रीय रोजगार मेले में शामिल हुए।उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अब हर नागरिक एक ही आवाज में इन आतंकियों को ऐसा जवाब देगा, जिससे फिर किसी आतंकी की हिम्मत नहीं होगी। भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्याओं का भारत जवाब देगा। सिंधिया ने कहा कि पहलगाम में आतंकी घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को खोज- खोजकर निकालेंगे। अब आप देखते जाओ, भारत सरकार और जनता एक मत के साथ ऐसे तत्वों के विरुद्ध हर संभव एक्शन लेगी। 



केन्द्रीय रोजगार मेले में 368 युवक-युवतियों को दिए नियुक्ति पत्र

  शनिवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में केन्द्रीय रोजगार मेले में शामिल हुए केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करीब 51 हजार नौजवानों को रोजगार का नया अवसर दिया जाएगा।इस दौरान  368 युवक-युवतियों को केन्द्रीय विभागों में नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, आयुक्त नार्कोटिक्स विभाग श्री दिलीप बोध सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में युवक-युवतियाँ उपस्थित थे। 

प्रधानमंत्री ने युवाओं को वर्चुअली किया संबोधित 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले के अवसर पर वर्चुअली युवाओं को संबोधित किया। ग्वालियर में कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित  मेले के अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं युवक-युवतियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन को सुना और उससे प्रेरणा ली। 


पहलगाम की घटना पर दो मिनट का मौन रखा गया
 

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम के प्रारंभ में कश्मीर स्थित पहलगाम की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। घटना में शहीद हुए लोगों को श्रृद्धांजलि देने के लिये कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखा गया।