युवक से मारपीट कर लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर।ग्वालियर के बेहट में शादी के कार्ड बांटकर बाइक से घर जा रहे युवक से मारपीट कर लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की कार तक पहुंची ओर तीनों आरोपी गिरफ्तार किया।आरोपियों से लुट की बाइक,लुट में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया है।वही लुट के पैसे ओर मोबाइल को लेकर पूछताछ की जारी है

  रविवार को भिंड के रामपुरा निवासी आकाश पुत्र रामसिंह अपने छोटे  भाई की शादी के कार्ड बांटने के लिए ग्वालियर आया था। कार्ड बांटने के बाद अपनी पलसर बाइक से वापस भिंड लौट रहा था। बेहट-मौ रोड बाथरूम के लिए रुक गया। तभी एक कार से आए तीन बदमाश ने आकाश से मारपीट की और मोबाइल, 9400 रुपए के साथ ही पलसर बाइक भी लूट ले गए। पीड़ित आकाश ने देर रात बेहट थाना पहुंचकर पुलिस को लुट की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले।जिसमे लुटेरों की कार एमपी 07 ZT 0841 नजर आई।तब पुलिस ने जांच की। जांच के बाद त्यागी नगर मुरार में नीरज शर्मा उसके साथी ओमजी गुर्जर  निवासी दतिया और विवेक पुत्र गीताराम किरार निवासी सिरोल तक पहुंची।पुलिस ने आरोपियों के परिजनों के यहां दबिशे दी । पुलिस के दबाव को देखते हुए उनके परिजन तीनों को लेकर थाने पहुंचते उससे पहले ही पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया।आरोपियों का तीन दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। पुलिस द्वारा लूटी गई रकम 9400/- रूपये और मोबाइल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।