आपात स्थिति में एक ही इशारे पर बजेंगे सायरन , अपस्तालों में व्यापक व्यवस्था,आपात स्थिति में नागरिक करें कंट्रोल रूम के नंबर 0751-2646606 पर संपर्क

ग्वालियर।ग्वालियर में हर स्थिति से निपटने के लिए तैयारिया है।जहा आपात स्थिति में एक ही इशारे पर सभी सायरन बजे इसके लिए अभी 66 वार्डो में
गली मोहल्ला व सरकारी भवनों में सायरन के लिए स्पीकर लगाए गए।व्यापक सुरक्षा के साथ साथ स्वास्थ को लेकर भी प्रशासन ने हर अस्पताल व नर्सिंग होम में आपात स्थिति के लिये बैड आरक्षित करेंने ओर दवाओं व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था के लिए स्वास्थ व्यवस्था की बैठक भी ली।
     भारत पाक के बीच तनाव की स्थिति में ग्वालियर ने हर स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी कर ली।दिन रात प्रशासन ओर पुलिस के साथ हर जरूरी विभाग अपना अपना कार्य बखूबी के साथ कर रहा है।इमरजेंसी जैसी स्थिति में हर घर तक एकसाथ सायरन की आवाज पहुंचने के लिए निगम के 66 वार्डो में ही ऐसी व्यवस्था स्पीकर लगाए गए है।  रात 12 बजे कलेक्टर रूचिका चौहान व एसएसपी धर्मवीर सिंह कन्ट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे और आपात हालत में टीम को अलर्ट व चेक किया और निर्देश दिए कि सायरन पर मिले संकेतों का पालन करने के लिए शहरवासियों को जागरूक भी किया जाए।

संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने कहा कि आपात स्थिति में बचाव दल का मौके पर पहुंचने में रिस्पांस टाइम कम से कम हो। इसकी पुख्ता रणनीति बनाएं। पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बनाई जा रही रणनीति के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए और कहा कि जिले में उपलब्ध जेसीबी, गैस कटर व अन्य मशीनरी को सूचीबद्ध कर इसकी जानकारी संबंधित थाने मे दी जाए।       कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में आपात स्थिति को ध्यान में रखकर एहतियात बतौर की जा रहीं तैयारियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि सचेत एप के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कराया जाए। जिले में राजस्व अनुविभागवार संयुक्त टीमें तैयार कर राहत एवं बचाव कार्य की रणनीति बनाई गई है।                  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस थानों के माध्यम से लोगों को आपात स्थिति में सचेत करने के लिए जिले के सभी थानों से मोबाइल वाहन से सायरन के जरिए संकेत प्रसारित कराए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा ग्वालियर शहर में जरूरत पड़ने पर स्ट्रीट लाइट बंद करने के लिये विशेष व्यवस्था की जा रही है।  संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने कहा कि आपात स्थिति में बचाव दल का मौके पर पहुंचने में रिस्पांस टाइम कम से कम हो। इसकी पुख्ता रणनीति बनाएं। 

अफवाहें प्रसारित न हों, 

संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी खबरें व अफवाहें प्रसारित न हों, जिनसे लोगों में घबराहट व भ्रम की स्थिति पैदा हो। इसके लिए लोगों को जागरूक करें। साथ ही यह स्पष्ट कर दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

आपात स्थिति को ध्यान में रखकर हर अस्पताल व नर्सिंग होम में बैड आरक्षित करें 

 कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों की बैठक ली और कहा सभी अस्पताल व नर्सिंग होम अग्निशमन यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था रखें और हर अस्पताल व नर्सिंग होम में आपात स्थिति के लिये बैड आरक्षित करेंने ओर दवाओं व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रखे।सभी नर्सिंग होम व अस्पतालों में सायरन भी लगवाएं ।

कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर में एम्बूलेंस उपलब्ध रहेंगीं

आपात स्थिति को ध्यान में रखकर मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय परिसर में कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर बनाया गया है। इसका टेलीफोन नम्बर 0751-2646606 है। इस कंट्रोल रूम में सर्वसुविधायुक्त 108 एम्बूलेंस उपलब्ध रहेंगीं। आपात स्थिति में कंट्रोल रूम के नम्बर पर फोन कर एम्बूलेंस की सहायता प्राप्त की जा सकेगी। 

 आपातकालीन स्थिति में नागरिक करें कंट्रोल रूम के नंबर 0751-2646606 पर संपर्क

जिला प्रशासन ग्वालियर द्वारा मोतीमहल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, इस कंट्रोल रूम में शहर के नागरिक किसी भी आपातकालीन स्थिति में संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 0751-2646606 है।

पेयजल व्यवस्था का कंट्रोल रूम का नम्बर 0751-2438355 

इसके साथ ही शहर में पानी की समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम द्वारा गर्मी के मौसम में शहर में पेयजल व्यवस्था ठीक बनी रहे, इसके लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा 24 घंटे 7 दिन शिकायत दर्ज करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें शहर के नागरिक अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम का नम्बर 0751-2438355 है।