अवैध मादक प्रदार्थों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाही : शहरी इलाके में 2.8 किलोग्राम गांजा ओर लाखों की नगदी सहित एक तस्कर वही देहात क्षेत्र में दो तस्कर 11 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

ग्वालियर।ग्वालियर पुलिस को गांजा तस्कर मामले में बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने सिरौल कॉलोनी स्थित मकान से एक गांजा तस्कर को 2.8 किलोग्राम गांजा व लाखों की नगदी सहित गिरफ्तार किया वही अंचल के थाना डबरा देहात पुलिस ने मोटर सायकिल सवार दो गांजा तस्करों को पकड़कर उनसे 11 किलो गांजा जप्त किया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी धर्मवीर सिंह के निदेश पर ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिरोल थाना इलाके के सिरौल कॉलोनी में भूपेन्द्र पुत्र नाथूराम सिंह जाटव उम्र 24 ग्राम बेहट जिला ग्वालियर के घर पर छापा मारा।यहां तलाशी ली गई तो घर के कमरे में सोफे के नीचे से रखे बेग में 2.8 किलोग्राम गांजा, कुल चार लाख उन्नीस हजार रूपये, एक वीवो कम्पनी का एन्ड्रोयड मोबाइल, एक पेटीएम रिसीवर, एक छोटी पोलिथीनों का पैकेट, एक मोमबत्ती के पैकेट को जप्त किया।आरोपी भूपेन्द्र से गहनता से पूछताछ करने पर उसने गांजा बेचना स्वीकार किया।पुलिस आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ कर रही है।

वही थाना डबरा देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना खोड़न मोड़ पर पहाड़िया के पास मोटरसायकिल सवार आरोपी पुरुषोत्तम शर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा।आरोपी पुरुषोत्तम शर्मा  ग्राम मुसाहारी थाना बेलगढ़ा जिला ग्वालियर के पास से मिले प्लास्टिक के कट्टे में  सैलो टैप से लिपटे हुये 9 पैकेट में  9 किलोग्राम कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह और ग्राम बेलगढ़ा निवासी उसका साथी साथ में गांजा बेचने का काम करते हैं। हम दोनों उसकी मोटर साईकिल टीव्हीएस स्टार सिटी रजि. क्र.- एमपी-07-एनआर-3178 से ग्राम खोड़न के पास एक पार्टी को ये गांजा देने आ रहे थे लेकिन एक साथी उतर गया।आरोपी पुरुषोत्तम के निशादेही पुलिस ने  उसके दूसरे आरोपी साथी वीर सिंह रावत को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दूसरे आरोपी वीर सिंह रावत से 2 किलो गांजा जप्त किया गया।