सीबीएसई 12 बोर्ड का रिजल्ट जारी,88.39 प्रतिशत स्टूडेंट पास, मध्यप्रदेश का रिजल्ट 82.46 प्रतिशत

भोपाल।लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 88.39% स्टूडेंट पास हुए हैं। मध्यप्रदेश का रिजल्ट 82.46 प्रतिशत रहा है।हालाकि सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं करता है। 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने जारी किए 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 88.39% स्टूडेंट पास हुए हैं।इस साल 12वीं कक्षा में 16,92,794 ने परीक्षा में हिस्सा लिया था और उसमें से 14,96,307 स्टूडेंट पास हो गए हैं। कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की गई थी. CBSE बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जेंडर वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो, इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 रहा है वहीं, 85.70 रहा है और ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 100% रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 5.94% बेहतर है रहा। मध्यप्रदेश का रिजल्ट 82.46 प्रतिशत रहा है। बता दे कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। मध्यप्रदेश में 475 परीक्षा केंद्र पर 74 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। 


रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर cbse.gov.in

results.cbse.nic.in 

पर देखा जा सकता है। अलावा DigiLocker, UMANG एप और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।