तीनों शातिर वाहन चोरों व दो खरीददारों के कब्जे से चोरी के कुल जप्त 13 वाहन,डबरा में चोरी के वाहन सहित एक गिरफ्तार
ग्वालियर के थाना बहोड़ापुर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों व दो खरीददारों को पकड़कर उनके पास से चोरी के 13 वाहन जप्त किए।वाहन चोर ग्वालियर शहर तथा मुरैना, भिण्ड से मोटर साईकिल चोरी कर वाहन को चार से छः हजार रूपये में बेच देते थे।वही थाना डबरा सिटी पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को पकड़कर उससे चोरी के 1 मोटर सायकिल जप्त की।
थाना बहोड़ापुर पुलिस टीम ने रेण्डम वाहन चेकिंग 16 मई को एबी रोड़ नवग्रह मंदिर के पास मोतीझील की तरफ से एक मोटर साईकिल पर बैठे तीन लड़को घेराबंदी कर पकड़ा। तीनों से पूछताछ करने पर वाइक चला रहे ध्रुव सिंह,नरेन्द्र गुर्जर और प्रदीप गुर्जर के कब्जे में मिली मोटर साईकिल टी.व्ही.एस. के कागज भी नहीं थे। तब पुलिस ने जांच में पाया कि मोटर साइकिल लीलाबाई निवासी आँतरी की है।पुलिस ने वाहन जप्त कर तीनों आरोपी ध्रुव सिंह,नरेन्द्र गुर्जर और प्रदीप गुर्जर से पूछताछ की तो मोटर साईकिल ग्वालियर किला से चोरी करना बताया।इस दौरान आरोपियों ने ग्वालियर शहर तथा मुरैना, भिण्ड से भी कई मोटर साईकिल चोरी कर अन्य लोगों को चार से छः हजार रूपये में बेचना की बात भी पुलिस को बताई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी के बाद मोटर साइकिलों को शंकरपुर स्टेडियम के पास खण्डर पड़ी मल्टी के अन्दर छुपाकर रखते थे। वाहन चोरों यह भी बताया गया कि एक एक्टिवा मोटर साईकिल तथा एक अपाचे मोटर साईकिल बामौर के रहने वाले दो व्यक्तियों को बेच दी है। पुलिस द्वारा पकड़े गये वाहन चोरों की निशादेही पर शंकरपुर स्टेडियम के पास बाईपास रोड़ से बरा गाँव तरफ बनी पुरानी खण्डहर मल्टियों की प्रथम मल्टी के अन्दर से चोरी की 10 मोटर साईकिलें जप्त की गई। पकड़े गये तीनों शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 11 मोटर साइकिल जप्त की गई।आरोपियों की निशादेही पर उक्त दोनों वाहनों को खरीददारों से जप्त कर चोरी के वाहन खरीदने वाले दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
तीनों आरोपीगणों के कब्जे से कुल 13 मोटर साईकिलें व स्कूटी जप्त की गई ।
जो इस प्रकार हैं
(1) स्पलेण्डर मोटर साईकिल रंग काला चेसिस नम्बर एमबीएलएचएडब्लू233आर5045486
(2) बुलट इनफील्ड हण्टर 350 चेसिस नम्बर एमईजे3डी5एफईएन1003472 रजिस्ट्रेशन क्रमांक डीएल4एस-डीवी-5384
(3) पल्सर लाल काले रंग की जिसका चेसिस नम्बर एमडी2ए11सीजेड0जीआरए46335
(4) स्पलेण्डर रंग काला चेसिस नम्बर एमबीएलएचएआर088जे4के04288
(5) स्पलेण्डर मोटर साईकिल रंग काली चेसिस नम्बर एमबीएलएचएडब्लू222आरएचई58044
(6) स्पलेण्डर मोटर साईकिल जिसका रंग मेटलिंक काला चेसिस नम्बर एमबीएलएचएडब्लू220आर9बी10883
(7) स्पलेण्डर मोटर साईकिल रंग काला चेसिस नम्बर एमबीएलएचएडब्लू174पी4ए07571
(8) अपाचे मोटर साईकिल ग्रे रंग की चेसिस नम्बर एमडी634केई43एफ3ई39324
(9) स्पलेण्डर मोटर साईकिल काले रंग की चेसिस नम्बर एमबीएलएचएडब्लू12 शेष अपठित तथा इंजन नम्बर एचए11ईडीएनएचजी51299
(10) स्पलेण्डर मोटर साईकिल काले रंग की चेसिस नम्बर एमबीएलएचएडब्लू12केएन5डीसी2882
(11) टी.व्ही.एस. राईडर काले रंग की
(12) अपाचे मोटर साइकिल एमपी07-एमजी-8652 लाल रंग
(13) स्कूटी एमपी07-जेडए-9958 ।
सभी मोटर साईकलों के हेण्डल लॉक व आन/आफ स्विच टूटे होना पाये गये।
गिरफ्तार वाहन चोर व खरीददार
1. ध्रुव सिंह उर्फ विवेक पुत्र राजवीर सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम बेड़ा नूराबाद जिला मुरैना (वाहन चोर)
2. नरेन्द्र पुत्र बालस्टर गुर्जर उम्र 19 साल निवासी मदन बसई हाल बामौर जिला मुरैना (वाहन चोर)
3. प्रदीप गुर्जर पुत्र मोहन महाना जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी नूराबाद जिला मुरैना(वाहन चोर)
4. विष्णु खटीक पुत्र कैलाश खटीक उम्र 24 साल निवासी बामौर जिला मुरैना (खरीददार)
5. सुग्रीव पुत्र मोहर सिंह गुर्जर निवासी बामौर शीतला वाली गली जिला मुरैना (खरीददार)।
थाना डबरा सिटी पुलिस ने भी शातिर वाहन चोर सागर वाल्मीक को पकड़कर उससे चोरी के 1 मोटर सायकिल जप्त की।आरोपी ने वाहन देवधनी ट्रेडर्स के बाहर से चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये वाहन चोर से चोरी की मोटर साइकिल को जप्त किया जाकर क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी: सागर वाल्मीक पुत्र रमेश वाल्मीक उम्र 20 साल निवासी महराई थाना डबरा जिला ग्वालियर।