दीप जलाकर 29 चौराहों पर किया भारत माता का पूजन-, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के पराक्रम के प्रति जताया आभार

ग्वालियर। विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं व्यापारिक संगठनों ने सोमवार को शहर के प्रमुख 29 चौराहों पर दीप जलाकर भारत माता का पूजन कर आरती की। और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया। 
इस दौरान विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज भी हाथ में लिए हुए थे। कार्यकर्ताओं ने विवेकांनद चौराहा थाटीपुर, अमरचंद बाठिया चौराहा, अचलेश्वर मंदिर चौराहा, राजमाता चौराहा, कुलपति निवास चौराहा, माधौगंज चौराहा, हजीरा चौराहा, नदीगेट चौराहा, दीनदयाल नगर चौराहा, किलागेट चौराहा, महाराज बाड़ा, हेमूकालानी चौराहा, फूलबाग चौराहा, हुजरात चौराहा, बारादरी चौराहा, लक्ष्मीबाई समाधि स्थल, शास्त्री चौक, सूर्य नमस्कार चौराहा मेला ग्राउण्ड, भीम सिंह राणा चौराहा, बहोडापुर चौराहा, राममंदिर चौराहा, माधवनगर चौराहा, पिंटोपार्क चैराहा, विवेकानंद चौराहा चेतकपुरी, आनंदनगर चौराहा, गोले का मंदिर, हेमसिंह की परेड सहित 29 चौराहों पर भारत माता का पूजन किया।  


मातृशक्ति आज निकालेगी भारत भक्ति यात्रा
वहीं ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन और सेना के सम्मान में मातृशक्ति भी 20 मई को भारत भक्ति यात्रा निकालेगी। पहली भारत भक्ति यात्रा नदीगेट से सायं 5 बजे प्रारंभ होगी जो 5:30 बजे रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचेगी। दूसरी यात्रा आकाशवाणी तिराहा (झलकारी बाई प्रतिमा स्थल) से सायं 5 बजे प्रारंभ होकर 5:30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचेगी। विभिन्न सामाजिक संगठन एवं मातृशक्ति ने लोगों से 25 मई को सायं 7 बजे अपने-अपने घर पर 5 दीप देश के नाम प्रज्जवलित कर और राष्ट्रीय ध्वज लगाकर भारत माता की आरती करने का आग्रह किया है।