ग्वालियर।ग्वालियर में रेंडम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मामले में कार सवार दो आरोपियों को पकड़कर 8 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया।आरोपी पुलिस की चेकिंग को देख कर भ निकले ही थे की पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में रेंडम वाहन चेकिंग में 16 ओर 17.मई की दरमियानी रात्रि को सिरोल थाना क्षेत्र के फूटी कॉलोनी में चल रही पुलिस चेकिंग को देखकर एक कार चालक ने कार को पीछे वापस करने लगा। पुलिस ने देखा ओर उसे घेराबंदी कर पकड़ा । कार के अंदर पुलिस टीम को सुनील पुत्र जयप्रकाश शर्मा उम्र 32 साल निवासी बल्ला का डेरा, थाना डबरा सिटी जिला ग्वालियर ओर रंजीत पुत्र देवेन्द्र सिंह जाट उम्र 39 साल निवासी ग्राम जौरा थाना भितरवार जिला ग्वालियर बैठे मिले।पुलिस ने कार की तलाशी ली तो गांजा मिला। जिसकी तौल कराने पर उसका वजन 8 किलो 100 ग्राम कीमती 81 हजार रूपये का होना पाया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन मोबाइल मिले।पुलिस ने अपराध में लिप्त स्विफ्ट कार क्र0 एमपी-07-जेडजे-2029 को भी जप्त किया। कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 9 लाख 31 हजार रूपये का है।