भोपाल।भोपाल में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।एक घायल है।पेड़ से टकराने से पहले कार ने सड़क किनारे गुमटी को भी टक्कर मारी थी। टक्कर के बाद कार दो टुकड़ों में बंट गई। चेसिस भी टूट गया वही एयरबैग भी फंट गए।
भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में चिरायु अस्पताल के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार हुन्डई वेन्यू कार MP04 EA 6004 पेड़ से टकरा गई। हादसे में कपड़े की दुकान चलने वाले प्रीत आहूजा,उसी दुकान पर काम करने वाला विशाल डाबी और पंकज सिसोदिया के रूप में हुई है।इस हादसे में घायल राहुल कंडारे घायल हो गया है जिसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कार प्रीत आहूजा के भाई कमलेश आहूजा के नाम पर रजिस्टर्ड है।पेड़ से टकराने से पहले कार ने सड़क किनारे गुमटी को भी टकराई।इस टक्कर के बाद कार दो टुकड़ों में बंट गई। चेसिस भी टूट गया।गाड़ी प्रीत चला रहा था। विशाल उसके बगल वाली जबकि राहुल और कमलेश पीछे की सीट पर बैठे थे।