परिवहन का वीडियो वायरल,ड्राइवर ओर दस्ते के बीच मारपीट,ड्राइवर ने चप्पल से पीटा,समझौते के बाद जाम खुला
प्रदेश में परिवहन विभाग को ट्रक ड्राइवरों से वलूसी करना भरी पड़ी है। ताजा मामला मंडला जिले के एनएच-30 पर बने पांडुतला आरटीओ चेकपोस्ट इलाके से आया है।हालाकि बताया जा रहा है कि मामला दो दिन पुराना है लेकिन इसकी वीडियो अब वायरल हुई है।जहां एक ड्राइवर ने आरटीओ कर्मचारियों पर अवैध वसूली और मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में सामने आए वीडियो में तो उड़नदाते ओर ट्रक ड्राइवर के बीच मारपीट दिखी है।शर्मनाक बात तो यह है कि ट्रक ड्राइवर उड़नदस्ते को चप्पल से पीट रहा है।इस वीडियो में ड्राइवर ने आरटीओ टीम पर मोबाइल तोड़ने का आरोप भी लगाया।इस विवाद के बाद देखते देखते हाइवे पर जाम लग गया।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को सुना और शिकायतें मांगी लेकिन शिकायत से मामला बढ़ता ऐसे में परिवहन दस्ते ने ड्राइवर को मोबाइल के पैसे दिए ओर समझौते कर लिया। 3 घंटे बाद हाई वे पर फिर गाड़िया दौड़ने लगी।बहरहाल चप्पल वाली वीडियो पर अब परिवहन विभाग का अपने अफसरों पर एक्शन सामने नहीं आया है।