जल गंगा संवर्धन अभियान :वर्षा जल सहेजने के लिये 337 खेत तालाब बनाने का काम शुरू, 831 पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार होगा

ग्वालियर।ग्वालियर में वर्षा जल को सहेजने के लिये बड़े पैमाने पर खेत तालाब व अमृत सरोवर का निर्माण, डगवैल रीचार्ज एवं पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है। जिले में 430 खेत तालाब चिन्हित कर इनमें से 337 खेत को तालाब बनाने का काम भी शुरू हो चुका है।वही 831 पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार व 415 डगवैल रीचार्ज का काम भी कराया जायेगा।
  जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खासतौर पर मनरेगा (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) से 400, 1000 व 3600 घन मीटर क्षमता के खेत तालाब मंजूर किए गए हैं। खेत तालाबों के स्थल चयन में सिपरी सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है। हैइस सॉफ्टवेयर की मदद से यह पता चल जाता है कि किस क्षेत्र में खेत तालाब बनाने पर पानी भरेगा और वह लम्बे समय तक टिकेगा। खेत तालाबों से जल स्तर तो बढ़ेगा ही, साथ ही क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा मछली व सिंघाड़ा पालन भी खेत तालाबों में कराया जायेगा। खेत तालाबों की मेढ़ों पर अरहर की बुवाई के लिये भी किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। इससे उन्हें अतिरिक्त आय अर्जित होगी।