3 किलो गांजा सहित गांजा तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर।ग्वालियर में पुलिस ने उडीसा से गांजा लाकर शहर में बेचने वाले एक गांजा तस्कर को पकड़कर उसके पास से 3 किलो गांजा  जप्त किया।पकड़े गये गांजा तस्कर के खिलाफ पूर्व में जुआ व आर्म्स एक्ट के कुल 3 प्रकरण दर्ज हैं।पुलिस इस मामले में उडीसा के तस्कर एवं स्थानीय तस्कर के खिलाफ भी कार्यवाही कर दोनों की तलाश कर रही है।
  
 हजीरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पटरी वाली दरगाह के पास बिरलानगर हजीरा से संदिग्ध छोटू उर्फ मनीष शर्मा  निवासी तानसेन टॉकीज के सामने घासमण्डी को पकड़ा। पकड़े गये संदिग्ध छोटू के पास से मिले बैग की तलाशी ली तो उनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला, जिसकी तौल कराने पर उसका वनज 3 किलोग्राम कीमती लगभग 60 हजार रूपये का होना पाया गया। पकड़े गये तस्कर से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त गांजा नया पाडा उडीसा से दस हजार रुपये प्रति किलों के हिसाब से खरीदकर बीस हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से ग्वालियर में मछली मंडी लधेही ग्वालियर निवासी व्यक्ति को बेचने के लिये लाना हु। पकड़े गये गांजा तस्कर के खिलाफ पूर्व से थाना ग्वालियर में जुआ व आर्म्स एक्ट के कुल 3 अपराध पंजीबद्ध है।पुलिस उड़ीसा और ग्वालियर के आरोपियों को खोजने लगी है।



*