इंदौर नगर निगम की टीम ने जोन-22 के वार्ड 31 में नाले से सटी डॉ. इजहार मुंशी की चार मंजिला व्यवसायिक बिल्डिंग जो पीयू-4 के प्लॉट नंबर 234 पर नक्शे और भूमि विकास नियमों के खिलाफ बनाई जा रही थी ओर नियमानुसार नाले से 9 मीटर की दूरी तक किसी भी तरह का पक्का निर्माण प्रतिबंधित होने के बाद भी नाले से सटाकर खड़ी कर दी गई।उसे शनिवार को विस्फोट कर जमींदोज कर दिया।इस दौरान10 से ज्यादा पिलरों में विस्फोटक लगाए गए।इसे एक साथ विस्फोट किया गया जिससे 5 सेकेंड में पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। ।एक दिन पहले शुक्रवार को भी नगर निगम की टीम ने बिल्डिंग को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया था, लेकिन इससे जेसीबी पर बिल्डिंग गिरने का खतरा था। इस वजह से शनिवार को विस्फोटक लगाकर बिल्डिंग को गिराया गया।बता दे कि डॉ. मुंशी संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में कार्यरत हैं। निगम ने उन्हें कई बार नोटिस देकर निर्माण हटाने के लिए कहा था, लेकिन जब नगर निगम की गाइड लाइन का पालन नहीं हुआ तब निगम ने यह बड़ी कार्रवाई की।
देखिए ...
https://youtu.be/FCh1nnJwIsc?si=wmjt575Xcc458KTz