ग्वालियर आर्म रैसलिंग अकैडमी बिरला नगर के के 11 खिलाड़ी एशिया आर्म रेसलिंग में चयनित

ग्वालियर।ग्वालियर आर्म रैसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में 9 खिलाड़ी 4 में से 11 में के बीच संपन्न होने वाली एशियाई आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2025 में शिरकत कर रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पांडे ने बताया कि ग्वालियर राम रेसलिंग में देश में अगाडी स्थान रखता है तथा देश विदेश में अपनी पहचान रखता है ग्वालियर के पास अब तक 27 अंतरराष्ट्रीय पदक अर्जित कर अपनी अलग पहचान रखता है।खिलाड़ियों के कोच पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मनीष कुमार ने बताया कि अधिकांश खिलाड़ियों के पदक लाने की उम्मीद है टीम का नेतृत्व टीम कैप्टन राजीव गुर्जर करेंगे ।
खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए अकादमी इंचार्ज अजय प्रजापति लक्ष्मी शर्मा राजेंद्र मुद्गल एवं कोषाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर ने अग्रिम बधाई दी।
इन खिलाड़ियों की नाम इस प्रकार हैं: 
राजीव गुर्जर 65 किलोग्राम मेंस 
निरंजन गुर्जर 60 किलोग्राम पैरा सीटिंग 
नरेंद्र प्रजापति 65 किलोग्राम परस्टैंडिंग 
कनिष्क कुमार 50 किलोग्राम सब जूनियर 
कार्तिक गुर्जर 50 किलोग्राम सब जूनियर 
कुणाल राणा 55 किलोग्राम सब जूनियर 
शांतनु जाट 45 किलोग्राम सब जूनियर 
अंजलि जाटव 50 किलोग्राम सीनियर वूमेन 
रचना जाटव 50 किलोग्राम यूथ वूमेन 
रोहित सिंह 60 किलोग्राम।
         उक्त प्रतियोगिता में एशिया कॉन्टिनेंट की लगभग 20 देश भाग ले रहे हैं जिसमें लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे l