ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री ओर भारतीय सेना को बधाई : शीराज़ क़ुरैशी,राष्ट्रीय संयोजक,भारत फर्स्ट
ग्वालियर।राष्ट्र सेवा में समर्पित मुस्लिम बुद्धिजीवी राष्ट्रवादी संगठन "भारत फर्स्ट" ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री ओर भारतीय सेना को बधाई दी।साथ ही पहलगाम आतंकी हमले की निंदा एवं पाकिस्तान-परस्त आतंकवादियों की आलोचना की।
भारत फर्स्ट राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता शीराज़ क़ुरैशी ने कहा कि हम भारतीय सेना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता पर हृदय से बधाई एवं अभिनंदन प्रेषित करते हैं। यह अभियान भारतीय सेना की वीरता, साहस और समर्पण का जीवंत प्रतीक है, जिसने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारी सेनाएं हर चुनौती से निपटने में सक्षम हैं।
भारत फर्स्ट राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता शीराज़ क़ुरैशी ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और पत्र में लिखा कि पहलगाम के हमले में निर्दोष पर्यटकों,आम नागरिकों को निशाना बनाया गया। यह हमला न केवल मानवता के विरुद्ध अपराध है, बल्कि यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के घिनौने चेहरे को भी उजागर करता है।भारत फर्स्ट स्पष्ट रूप से यह मानता है कि ये हमले पाकिस्तान परस्त आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत की शांति और अखंडता को भंग करने का असफल प्रयास हैं। ऐसे संगठनों और उनके संरक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करना भारत की सामरिक और कूटनीतिक प्राथमिकता होनी चाहिए।
भारत फर्स्ट राष्ट्रीय संयोजक शीराज़ कुरैशी ने पत्र में भारत सरकार और भारतीय सेना से आग्रह किया कि
1. ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले सभी जवानों को राष्ट्र स्तर पर सम्मानित किया जाए।
2. पहलगाम हमले के दोषियों को न्यायिक एवं सैन्य कार्रवाई के माध्यम से दंडित किया जाए।
3. पाकिस्तान-परस्त आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए हरसंभव कड़ा कदम उठाया जाए।
4. आतंकवाद के विरुद्ध राष्ट्रीय जनमत तैयार करने हेतु समाज में व्यापक जनजागरूकता चलाई जाए।
साथ ही भारत फर्स्ट ने भारतीय सेना के हर कदम में सहभागी बने रहने का संकल्प दोहराया है।