राज्यपाल को ज्ञापन के बाद कांग्रेस विरोध प्रदर्शन,गिरफ्तारी ओर फिर रिहाई, सीएम ने कहा मामला कोर्ट में है,कांग्रेस को घेरा

भोपाल।कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने पर जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन के बीच मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ओर कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद कांग्रेसी विधायक काले कपड़ों में राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए।इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर ले गई बाद में रिहा कर दिया।इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने मामल न्यायालय में होने की बात कही ओर कांग्रेस को घेरा।

 जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। और इस्तीफे की मांग कर रही है।शुक्रवार को मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ओर विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री शाह को बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद कांग्रेसी विधायक काले कपड़ों में राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए।बाद में धरने से पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष सिंधार सहित अभी को उठा कर गिरफ्तार किया।फिर पुलिस बेन में ले गई हालाकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस की मांग को लेकर साफ कहा दिया कि ये मामला कोर्ट में है। हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। सीएम कहा कि  कांग्रेस को कोर्ट का अपमान करना आदत रही है।


बता दे कि मंत्री विजय शाह के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने उनके इस बयान पर स्वत: संज्ञान लिया था। जबलपुर हाईकोर्ट ने डीजीपी को मंत्री शाह पर एफआईआर के निर्देश दिए जिसपर हाईकोर्ट के मानपुर थाना में विजय शाह के खिलाफ धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।