फेसबुक पर ग्वालियर एसएसपी के नाम से फेक आईडी

ग्वालियर।ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह  नाम ओर फोटो का उपयोग कर फेसबुक पर फेक आईडी सामने आई है। एसएसपी को पता चला तो तत्काल अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित किया और फेक आईडी को ब्लॉक करा दिया है।एसएसपी ने फेक आईडी से सावधान रहने पोस्ट किया।
साइबर ठग ने आईपीएस धर्मवीर सिंह का फोटो लगाकर उनके कुछ मिलने वालों के कमेंट के साथ फेक आईडी फेसबुक पर बनाई।लेकिन आरोपी किसी को ठग पाता उससे पहले पुलिस की साइबर टीम ने एस एस पी को इसकी सूचना दी, उसके जिसके बाद वह अलर्ट हुए  ग्वालियर एसएसपी ने तत्काल फेक आईडी को ब्लॉक करा दिया है।  फेक आईडी से सावधान रहने के लिए कहा है।