युवक को पीटा,पकड़कर जमीन पर घसीटा,वीडियो वायरल, क्रास मामला दर्ज

ग्वालियर।ग्वालियर में एक युवक से मारपीट कर उसे घसीटते हुए एक वीडियो सामने आया है।ये मामला शराब पार्टी के दौरान विवाद का बताया जा रहा है।उसके बाद चार बदमाशों ने युवक को पीटा और घसीटा।वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के परिवार गुहार लगाते रहे लेकिन इसके बावजूद नहीं छोड़ा।मामला सेम आने के बाद दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है।पुलिस ने दोनों पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया है।

   रविवार को किला गेट थाना क्षेत्र में युवक मठरी को पिटाई कर घसीटते हुए ले जाने का मामला सामने आया है।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस मामले में जानकारी सामने आई है कि सेवा नगर पहाड़ी में शराब पीने के दौरान मठरी नाम के युवक का अपने दोस्त बंटी यादव से विवाद हो गया।मठरी ने नशे में बंटी से मारपीट कर दी। कुछ देर बाद बंटी अपने भाई राजेश और दो अन्य दोस्तों के साथ मठरी के घर पहुंचा। चारों ने मठरी को घर से निकाला और उसकी पिटाई कर दी।फिर जमीन पर घसीटते हुए ले गए हैं।इस मारपीट में मठरी की हड्डी टूट गई।मठरी के परिजन बचाने की गुहार लगाते लेकिन मांरने वालों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।इस मामले में दूसरे पक्ष के बंटी ने मठरी पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का क्रॉस मामला दर्ज किया है।