दो आरोपी गिरफ्तार,चोरी के वाहन जप्त

ग्वालियर। ग्वालियर के जनकगंज पुलिस ने वाहन चोर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो वाहन चोरों को पकड़ा। दोनो के पास से अलग अलग इलाको से हुए चोरी के वाहन जप्त किए गए।

थाना जनकगंज पुलिस ने भैंस मण्डी के पास से ओर निम्माजी की खो से चोरी की गई मोटर साइकिल के मामले में दो वाहन चोरों को पकड़ा ओर चोरी की गई गाड़ी जप्त की है।फरियादी मुकेश निगम की मोटरसाइकिल हीरोहोण्डा पेशन प्रो क्रमांक एमपी07-एमजी-6719  पांच मई को दोपहर करीबन 3.15 बजे  चावडी बाजार बिजली घर के सामने एक दुकान के आगे से चोरी हुई थी।इस मामले में पुलिस थाना जनकगंज ने मुखबिर की सूचना पर मोटर साइकिल चोरी करने वाला संदिग्ध इमरान उर्फ इरफान को निम्माजी की खो भैंस मण्डी के पास से घेरकर पकड़ा। पूछताछ करने पर मेवाती मोहल्ला थाना बहोड़ापुर के निवासी आरोपी इमरान ने गहनता से पूछताछ के बाद चोरी स्वीकारी।तब पुलिस ने चोरी गई हीरोहोण्डा पेशन प्रो क्रमांक एमपी07-एमजी-6719 को बरामद किया गया। 
    वही निम्माजी की खो से फरियादी सुनील जैन की चोरी गई मोटर साइकिल मोटर हीरो एचएफ डीलक्स एमपी07-एमके-9422के मामले में मुखबिर की सूचना  पर पुलिस ने संदिग्ध शमशाद  को खजांची बाबा की दरगाह के पास से पकड़ा।पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी की निशादेही पर  चोरी गई हीरो एचएफ डीलक्स रजिस्ट्रेशन न. एमपी07-एमके-9422 मोटर साइकिल को बरामद किया गया। थाना जनकगंज पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों से  अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।