विधानसभा अध्यक्ष के बेटे का रिसेप्शन में उपराष्ट्रपति, शिवराज-सिंधिया और सीएम सहित कई वीवीआईपी पहुंचे

ग्वालियर।ग्वालियर में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की शादी का रिसेप्शन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम डॉ. मोहन यादव, बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्‌टी, सोनू सूद और प्राची देसाई समेत कई वीवीआईपी शामिल हुए।विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की शादी भरतपुर की अरुंधति सिंह से जयपुर में जय महल पैलेस में ही थी।शादी का रिस्पेशल ग्वालियर के मेला ग्राउंड में हुआ।इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी के साथ यूपी के सीएम आदित्यनाथ ,सीएम डॉ. मोहन यादव भी रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे। वही बॉलीवुड स्टार सोनू सूद भी मंच पर दिखे।