इवेंट मैनेजर से दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी चंपारण बिहार से गिरफ्तार,जेल भेजा

ग्वालियर।ग्वालियर को पुलिस ने इवेंट मैनेजर को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को चम्पारण बिहार से गिरफ्तार किया।आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी की यह बात किसी को बताई या थाने रिपोर्ट करने गयी तो मुझे व तेरी मां को जान से खत्म देगा।

  इवेंट मैनेजर के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में थाना हजीरा पुलिस ने विवेचना के दौरान तकनीकी सहायता फरार आरोपी सरफराज अहमद पुत्र हफीजुल्ला अहमद को ढूंढ निकला।पुलिस को पता चला कि आरोपी सरफराज अहमद पुत्र हफीजुल्ला अहमद पश्चिमी चम्पारण बिहार में छिपा हुआ है।तब हजीरा थाना पुलिस की टीम चम्पारण बिहार रवाना हुई और 15 मई को आरोपी सरफराज को उसी के घर ग्राम रायवाडी महूआबा पकड़ा। आरोपी सरफराज अहमद पुत्र हफीजुल्ला अहमद से थाना हजीरा के अपराध सदर में पूछताछ की गई तो उसने अपराध करना स्वीकार किया।आरोपी को ग्वालियर लाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहॉ से उसे केंद्रीय जेल ग्वालियर भेजा गया है। 

क्या है मामला
 28 अप्रैल को पीड़िता निवासी हजीरा ग्वालियर ने थाना हजीरा में रिपोर्ट लेख कराई कि वह शादियों में इवेंट का काम करती है, काम के दौरान ही करीबन डेढ साल पहले चम्पारण बिहार हाल गोले का मंदिर ग्वालियर निवासी सरफराज अहमद पुत्र हफीजुल्ला अहमद  से झांसी के एक शादी इवेन्ट मे मुलाकात हुई थी। हम एक दूसरे से फोन पर बातचीत करते थे। दिनांक 21 मार्च की शाम को सरफराज मेरे किराये के घर में घुस आया और मुझे अकेला पाकर शादी का झांसा देकर मेरे साथ मेरी मर्जी के बिना गलत काम (बलात्कार) किया और मुझे धमकी दी की यह बात किसी को बताई या थाने रिपोर्ट करने गयी तो मुझे व तेरी मां को जान से खत्म देगा। मैने डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया। जब मुझे पता चला कि मैं करीबन एक डेढ़ महीनेे की गर्भवती हूॅ। तो मैने हिम्मत करके अपनी मां को घटना के बारे में बताया फिर मैं अपनी मां के साथ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
गिरफ्तार आरोपीः- सरफराज अहमद पुत्र हफीजुल्ला अहमद उम्र 25 साल निवासी ग्राम रायवाडी महआबा थाना चौतरवा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।