माधौगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है।इस मारपीट का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।बताया जा रहा हॉकी घटना बुधवार की है।घटना के समय मौजूद एक अन्य छात्र ने इस मारपीट का वीडियो मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर पीड़ित ओर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।