डॉ भगवान स्वरूप चेतन्य साहित्य और हिंदी पत्रकारिता के मध्य एक सेतुः है - राजेश शर्मा

 ग्वालियर । ग्वालियर से प्रकाशित लोकमंगल पत्रिका की 17वी बर्षगांठ पर प्रकाशित लोक साहित्य विशेषांक   की चर्चा करते हुए ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा की वरिष्ठ पत्रकार डा. भगवान स्वरूप  चेतन्य साहित्य और उत्कृष्ट हिंदी पत्रकारिता के मध्य एक सेतुः है । लोक साहित्य हिंदी की प्राण शक्ति है । इसलिए वे बधाई के पात्र है । डी जी पी (ट्रेनिंग) मध्य प्रदेश पुलिस राजा बाबू सिंह जी को ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा  पत्रिका विशेषांक  भेट किया । यह जानकारी देते हुए प्रेस क्लब सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि रविवार को जीवाजी क्लब में आयोजित बैठक में 1 मई को भिंड में पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता की निंदा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाई की मांग की । बैठक में  चर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार ब्रज मोहन शर्मा, प्रवीण दुबे, हरीश चंद्रा, जयेश कुमार,  सुनील पाठक, विनोद शर्मा, परेश मिश्रा, हरीश दुबे, यादवेन्द्र कटारे, राजेश जायसवाल ,रवि उपाध्याय उपस्थित थे ।