शिवपुरी।शिवपुरी में तीन दिवसीय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज़ दिखा है।कोलारस में मंच से बोला जब भरपूर पानी, मिलेगा तब खटिया पर बैठकर आपके साथ दाल-बाटी, घर की सब्ज़ी और रोटी खाऊंगा।वही नैनगिर गांव में खटिया पर बैठ कर खाना खाया और अपने हाथ से खिलाया ।
शिवपुरी केकोलारस विधानसभा बिजरोनी क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोलारस में रु27 करोड़ की लागत से बन रहे बांध की समीक्षा करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने किसानों से वादा किया कि समय सीमा के अंदर माधव राव कृषि सिंचाई योजना के तहत जब उन्हें पानी मिलना शुरू होगा और यहां के किसान समृद्ध होंगे। इसके आगे सिंधिया ने कहा किसानों से अनोखे अंदाज में कहा कि जब बांध बन जाएगा तब आप सब मुझे दाल बाटी खिलाना। सिंधिया ने कहा "खटिया पर बैठकर दाल बाटी, घर की सब्जी और रोटी खाएंगे।"
वही नैनगिर गांव में आयोजित चौपाल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्रामीण बहनों के साथ खटिया पर बैठकर खाना खाया और अपने हाथ से खिलाया भी।मंत्री सिंधिया का यह अंदाज का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।