सड़क हादसा,ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

ग्वालियर।ग्वालियर-मुरैना सीमा पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की जिंदा जल जाने से मौत हो गई।ट्रक ग्वालियर से आगरा की ओर जा रहा था वहीं मुरैना  से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई।टक्कर के बाद आग इतनी भयानक थी कि चालक गाड़ी से निकल नहीं पाता और ट्रक के अंदर ही जिंदा जल गया।

 मंगलवार  लक्ष्मणगढ़ पुल के दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई।जिससे ट्रक में आग लग गई।इस आग की चपेट में आकर राजस्थान के धौलपुर जिले के सैफऊ निवासी राघवेन्द्र शर्मा की मौत हो गई।एक ट्रक  RJ11 GB-5263 ग्वालियर के बिलौआ से गिट्‌टी भरकर आगरा की ओर जा रहा था वहीं दूसरा ट्रैक RJ11 GB-4908 मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र में सामने से आ रहा था। तेज रफ्तार के कारण ट्रक से टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पुलिस ओर मुरैना के रिठौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।जिसमें ड्राइवर जिंदा जल गया। ट्रक धौलपुर के ट्रांसपोर्टर रविन्द्र चौधरी का बताया जा रहा है।पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।घटना के बाद से आरोपी ट्रक चालक फरार है।