मध्यप्रदेश में मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जबलपुर के सिविल डिफेंस वालिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधन के दौरान विवादित बयान दिया। डिप्टी सीएम देवड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले पर संबोधन के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे...और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक...उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए। डिप्टी सीएम के इस बयान को कांग्रेस ने सेना के शौर्य का अपमान बताया।हालाकि विवाद बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम देवड़ा ने सफाई दी और कहा कि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।इस मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है, भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।राज्यसभा सांसद विवेद तन्खा,मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस बयान को सेना का अपमान बताया और शनिवार को पूरे प्रदेश में जगदीश देवड़ा और विजय शाह के पुतले जलाकर विरोध करेगी।
जबलपुर।जबलपुर में सिविल डिफेंस वालिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दिया है। डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा की पूरा देश, देश की सेना, वो सैनिक प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है।इस बयान को कांग्रेस ने सेना के शौर्य का अपमान बताया।