भिंड तहसीलदार कार्यालय में शहर के चतुर्वेदी नगर कॉलोनी के रहने वाले गोविंद ने अपने पिता रामहेत जिनका निधन 8 नवम्बर 2018 को हो गया था। उनका मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया।5 मई 2025 को भिंड तहसीलदार कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ और जब वह आवेदक तक पहुंचा तो हर कोई उसे देख कर चौंक गया. क्योंकि भिंड तहसीलदार के हस्ताक्षर से जारी हुआ डेथ सर्टिफिकेट 'भिंड' का था।बाद में धीरे धीरे ‘भिंड’ का डेथ सर्टिफिकेट वायरल हुआ।तब प्रशासनिक अधिकारी ने इसे टाइपिंग मिस्टेक बताया। इधर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करनेवाले लोक सेवा केंद्र के प्रबंधक को नोटिस देते हुए 25 हजार रुपए की पेनल्टी भी लगा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि डेथ सर्टिफिकेट जारी करने का काम लोक सेवा केंद्र का ही है। उनको प्रमाण पत्र क्रॉस चेक करना था लेकिन बिना चेक किए जारी कर दिया।
भिंड।भिंड में प्रशासन ने अपने सरकारी दस्तावेज में भिंड का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया। भिंड तहसीलदार के हस्ताक्षर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में भिंड भिंड ओर 'भिंड' ही लिखा है।ये प्रमाणपत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।