ग्वालियर।भारतीय योग संस्थान जिला ग्वालियर उत्तर- पूर्व के दीन दयाल नगर क्षेत्र में पांच दिवसीय हड्डी रोग निवारण शिविर का शुभारंभ 28 मई को श्री मन कामेश्वर महादेव मन्दिर 'C' ब्लॉक शताब्दी पूरम में हुआ।
संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ के के दीक्षित ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के E&C ब्रांच के हेड ऑफ डिपार्टमेंट राघवेंद्र शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि संस्थान के प्रांतीय प्रधान मध्य प्रदेश प्रांत लक्ष्मण सिंह परिहार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं संस्थापक श्रधेय स्व.श्री प्रकाश लाल जी के चित्रों पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत से हुईl तत्पश्चात कुशल प्रशिक्षकों द्वारा गायत्री मंत्रोच्चार, हड्डी रोगों में लाभकारी शुक्ष्म क्रियाएँ, विभिन्न आसन, प्राणायाम ,ध्यान योग, 'हड्डी रोग का अर्थ और कारण' विषय पर संक्षिप्त व्याख्यान और अंत में शांति पाठ कराया गया l
मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में अपने व्यक्तिगत अनुभव सांझा कर योग की निरंतरता से मिलने वाले शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक लाभों पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विशिष्ट अतिथि ने संस्थान का संक्षिप्त परिचय एवं योग मंजरी त्रैमासिक पत्रिका की अधिकाधिक सदस्यता और 'हड्डी रोग और योग' पुस्तक की उपयोगिता को रेखांकित
करते हुए अधिकाधिक लोगों को केंद्र पर आकर नित्य साधना में जुड़ने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री विजय साद ने किया शिविर में सभी आयु वर्ग के स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता रही।क्षेत्रीय प्रधान श्री ओम प्रकाश बाजपेयी जी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।