वैन में आग,जिंदा जल गया ड्राइवर

बीना।बीना में मारुति वैन में आग लग जाने से ड्राइवर जिंदा जल गया।हादसे के वक्त वैन सड़क किनारे खेत की फेंसिंग में फंस गई जिससे ड्राइवर की तरफ वाला गेट फेंसिंग में अटक गया ओर ड्राइवर बाहर नहीं निकल पाया। जल जाने से मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है।

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आगासौद थाना पुलिस के  इलाके के देहरी और सेमरखेड़ी के बीच में वैन MP04 CB 2153  में आग लग गई।इस दौरान वैन सड़क किनारे खेत की फेंसिंग में फंस गई थी।जिससे ड्राइवर की तरफ वाला गेट फेंसिंग में अटक गया। आग इतनी तेजी से भड़की कि 10-15 मिनट में वैन पूरी तरह जल गई।अंदर फंसा ड्राइवर  चीखते रहा ओर जल गया।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आगासौद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।