CBSE बोर्ड 12 के बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी, 93.60% पास, लड़कियां रही आगे

भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12 बोर्ड के कुछ समय बाद ही 10वी बोर्ड का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। 10वीं में 93.60% स्टूडेंट पास हुए। जिनमें लड़कियों का रिजल्‍ट 95.0%, जबकि लड़कों का रिजल्‍ट 92.63% रहा है। लड़-कियों का रिजल्‍ट लड़कों से 2.37% बेहतर रहा है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं के सत्र 2024-25 में कुल 23,71,939 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 22,21,636 छात्र उत्तीर्ण हुए. इस साल का पासिंग प्रतिशत 93.66% रहा. त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा जोन ने 99.79% उत्तीर्णता प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. 

यहां देखें रिजल्‍ट

  • cbse.gov.in
  • results.nic.in
  • results.digilocker.gov.in
  • umang.gov.in
  • DigiLocker, UMANG ऐप