13 साल की बच्ची ने रचा षडयंत्र, अपहरण की कहानी रच कर गायब

जबलपुर।प्यार दुलार और बच्चों की नादानी ने एक परिवार ओर पुलिस को चकरघिन्नी बना दिया।मामला 13 साल की बच्ची के अपहरण का है। मोबाइल चलाने, दोस्तों से बात करने और लिपस्टिक लगाने से मना करने से नाराज होकर सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने एक पेज का अपहरण वाला नोट लिखा और घर से गायब हो गई।हालाकि पुलिस ने बच्ची को 5 घंटों में सुरक्षित खोज लिया गया।

 रविवार दोपहर जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र के प्रियदर्शनी कॉलोनी में रहने वाली 13 साल बच्ची रविवार दोपहर अचानक लापता हुई। परिजनों ने तलाशा, लेकिन कही नहीं मिलने पर घर लौट आए।तब बच्ची के कमरे में रखे एक नोट ने सभी को हिला कर रख दिया।उस नोट में लिखा था कि तुम लोगों की बच्ची हमारे पास है। अगर उसे बचाना है तो अगले महीने की 10 तारीख को 15 लाख रुपए लेकर बड़ी खेरमाई मंदिर आ जाना। अगर किसी ने भी पुलिस को खबर की तो बच्ची के चिथड़े तोहफे में मिलेंगे। तुम्हें 14 दिन का वक्त देते हैं, जल्दी से पैसों का इंतजाम करो, वरना अंजाम बुरा होगा। आपकी बच्ची हमारे पास है। अगर उसे सही-सलामत चाहते हो तो 15 लाख रुपए की व्यवस्था कर लो।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने  सूचना के बाद चौकसी बढ़ाई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जिसमें बच्ची घर के पास चौक पर खड़े ऑटो चालकों के साथ गई दिखी।पुलिस ने आती चालक से पूछताछ की तो चालक ने बताया कि वह बच्ची को सदर इलाके में छोड़कर आया था।तब पुलिस ने करीब 5 घंटे बाद बच्ची सदर की गली नंबर 7 में घूमती अपनी हिरासत में लिया।जब नोट की हैंडराइटिंग बच्ची की कॉपी से मिलाई गई, तो पुष्टि हो गई कि यह उसी ने लिखा है। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह एक महीने तक बिना डांट-फटकार के आराम से रहना चाहती थी, इसलिए खुद के अपहरण की कहानी रच डाली।