रतलाम।रतलाम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएम के काफिले के लिए इंदौर से आई 19 कार पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर जाकर एक एक करके बंद हो गईं।गाड़ियों को धक्के लगाकर गाड़ियों को साइट में खड़ा करना पड़ा।गाड़ियों के टैंक खोलकर देखे गए तो उनमें डीजल के साथ पानी निकला।घटना की जानकारी के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया। सीएम काफिले के लिए इंदौर से दूसरी गाड़ियों का बुलाई गई।
शुक्रवार यानी आज रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव- एमपी राइज 2025 है।जिसमे सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे।इसकी रिहासल गुरुवार देर रात की गई।सीएम के काफिले के लिए इंदौर से आई 19 इनोवा कार आई। गुरुवार रात डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप से इन सभी गाड़ियों का डीजल भरवाया गया।गाड़िया कुछ दूरी पर जाकर एक के बाद एक बंद हो गईं।धक्का लगाकर गाड़ियों को सड़क के किनारे खड़ा करना पड़ा।इसकी जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। गाड़ियों के टैंक खोलकर देखे गए तो उनमें डीजल के साथ पानी निकला।ऐसे में देर रात अफसर मौके पर पहुंचे। पेट्रोल पंप को सील कर दिया। फिर इंदौर से दूसरी गाड़ियों का अरेंजमेंट किया।
20 लीटर डीजल में 10 लीटर पानी निकला
नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे और दूसरे अफसर मौके पर पहुंच कर गाड़ियों के डीजल टैंक खुलवाए।तब मालूम पड़ा कि गाड़ी में 20 लीटर डीजल डलवाया तो उसमें 10 लीटर पानी निकला।यह पेट्रोल पंप इंदौर निवासी शक्ति पति एचआर बुंदेला के नाम पर है।