देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी परीक्षा 2025 में करीब 20 लाख छात्र MBBS और BDS सीटों के लिए प्रवेश के लिए 4 मई को परीक्षा दी थी। जिसका रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है।जिसके टॉप 100 में मध्य प्रदेश से कुल 4 छात्र शामिल हैं। अगम जैन (AIR 45), अनुभव पांडे (AIR 79) और मोहित भारती (AIR 82)। वहीं छिंदवाड़ा की स्तुति पांडे ने 18302वीं रैंक हासिल की है। हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने याचिका दायर करने वाले 75 उम्मीदवारों का रिजल्ट जाती नहीं किया गया है।हालाकि छात्र जल्दी रिजल्ट नहीं देखा पाए जिसका प्रमुख कारण था कि रिजल्ट जारी होने से वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक है। ऐसे में सर्वर डाउन या वेबसाइट स्लो की समस्या बनी रही।बता दें, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने याचिका दायर करने वाले 75 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी के नीट यूजी परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं।मध्यप्रदेश में 17 सरकारी और 13 निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की कुल सीटों की संख्या 4938 है। बीडीएस में 13 निजी डेंटल कॉलेज हैं जिसमें कुल बीडीएस की कुल 1220 सीटें हैं।
कैसे चेक करे अपना टेस्ट स्कोर
छात्र neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन डिटेल्स (एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि) का उपयोग करना होगा।