अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 242 पैसेंजर थे,58 विदेशी यात्री,12 क्रू मेंबर थ,सभी के मौत की खबर,241 की मौत, केवल एक यात्री बचा
गुरुवार को दोपहर करीब 1बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।जिससे विमान में आग लग गई। इसमें विमान में 242 पैसेंजर सवार थे।इन यात्रियों में 52 ब्रिटिश और 6 पुर्तगाली नागरिक भी थे। सामने आई जानकारी के मुताबिक विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ। विमान के गिरते ही आग का गोला दिखा फिर पूरे इलाके में धुएं का गुबार दूर दूर तक नजर आए। धमाका इतना भयानक था कि आसपास की सड़कों पर लाशें बिखरी नजर आई । विमान जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय इमारत में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, इनमें 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं। जले शवों को पहचानना मुश्किल हो रहा है।सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा है।हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन की जानकारी भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने X पर दी। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।