नाबालिग से दुष्कर्म करने एवं ब्लैकमेल कर जेवर व रूपये एठने वाला गिरफ्तार,ब्लेक मेल कर लिए जेवर से लिया 24 लाख का लोन

ग्वालियर।थाना गोला का मन्दिर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने एवं ब्लैकमेल कर उससे लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवर व रूपये एठने वाले आरोपी शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार किया।आरोपी ने सोने के जेवरात को बैंक मे गिरवी रखकर 24 लाख का लोन लिया ।
पीड़िता के पिता के12 बोर बंदूक के 10 कारतूस को भी जप्त किए।

थाना गोला का मंदिर की पुलिस टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म करने एवं ब्लैकमेल कर उससे लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवर व रूपये एठने वाले  आऱोपी शिवम भदौरिया को कटारे फार्म से हिरासत में लिया गया। पकड़े गये आरोपी शिवम से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपी से फरियादिया को ब्लैकमेल कर उससे सोने चांदी के जेबर, नगदी व अन्य माल मशरूका के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे पास एक सोने का रानी हार तथा 80 हजार रूपये तथा 12 बोर बंदूक के कारतूस मेरे होटल के कमरे मे रखे हैं बाकी के सोने के जेवरात मैने गोल्ड लोन के लिये बैंक मे गिरवी रखकर 24 लाख का लोन लिया है जो पैसे मेरे बैंक खाते में जमा हैं। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर एक सोने का रानी हार बजन करीव 5 तोला कीमत 5 लाख  रूपये एवं 12 बोर बंदूक के 10 कारतूस को  जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बैंक खाते जिसमें आरोपी द्वारा लोन की रकम जमा की गई है उसको फ्रीज कराया गया है। शेष मशरूका के लिये आरोपी से पूछताछ जारी है।
 

घटना का संक्षिप्त विवरणः- 24 जून को फरियादिया पीड़िता उम्र 16 साल निवासी गोला का मंदिर ग्वालियर ने थाना गोला का मंदिर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दोस्त रितु की दुकान मेरे घऱ के पास थी जो उसका भाई चलाता था, जिससे मेरी बातचीत शुरु हो गई। उसके बाद उसने मुझसे शादी करने का झांसा देकर दिनांक 3 अप्रैल.2025 को जब घऱ पर कोई नहीं था तब मेरे साथ जबरन गलत काम (बलात्कार) किया। उसके बाद वह अपना कर्जा चुकाने के लिये मुझसे पैसों की डिमांड करने लगा और मुझे धमकी देने लगा कि मैंने तुम्हारी वीडियों और फोटो खींच लिए हैं अगर मुझे अपने घऱ से पैसे लाकर नहीं दिए तो मैं वो सभी वायरल कर दूंगा। मैने डर के मारे मैं किसी से कुछ नही कहा और दिनांक 13.जून को मैने उसे अपने घर की अलमारी में रखे पुराने इस्तेमाली सोने के जेबर करीबन 45 तोला व चांदी के जेबर करीबन 400 ग्राम और पापा की पेंट की जेब में रखे 80 हजार रुपये उसको एक बैग में रखकर दे दिए।  19 जून को मेरे घऱवालों ने पूरे अलमारी को छाना औऱ सोना चांदी के सारे जेवरात व पेंट की जेब में रखे पैसे एवं हमारी लायसेंसी बंदूक के दस कारतूस औऱ लायसेंस भी देखे जो नहीं मिले। तब मुझे पता चला कि जिस बैग में पापा ने पैसे रखे थे उसी में कारतूस औऱ लायसेंस भी रखा था जो पैसे वाले बैग के साथ उसके पास चला गया है। जब पापा ने पुलिस में शिकायत करने को कहा तो मैं सहम गई कि अब मैं पकङी जाउंगी तब मेरे पापा को मुझ पर शक हो गया जब उन्होने मुझसे प्यार से पूछा तो तब मैंने उन्हे सारी बात बताई। मेरे दोस्त के भाई ने मेरे साथ जबरन गलत काम (बलात्कार) किया औऱ मुझे फोटो वायरल करने की धमकी देकर मुझसे 80 हजार रुपये और घऱ का सारा सोना व चांदी के जेवरात कीमत करीबन 50 लाख रुपये ऐंठ लिए है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना गोला का मंदिर में पाक्सो एक्ट ओर अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।