अवैध हथियारों सहित पंजाब के 4 युवक पकड़े, वाहन चेकिंग में सफलता

ग्वालियर।ग्वालियर की पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक कार से पंजाब के चार युवकों को हथियारों के साथ पकड़ा है।पुलिस ने युवकों से हथियारों से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो वे कोई दस्तावेज नहीं दे सके।आरोपियों से दो पिस्टल, जिन्दा राउंड और दो तलवारें बरामद हुई हैं।

 कम्पू क्षेत्र के चांदमारी इलाके शनिवार देर रात कंपू थाना पुलिस ने अवाड़पुरा-चांदमारी रोड पर चेकिंग पॉइंट पर एक कार को रोकने का प्रयास किया गया, तो कार सवार युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।पुलिस ने पकाने के बाद पूछताछ की तो युवकों ने अपना नाम सुखविंदर सिंह पुत्र साउन सिंह उम्र 35 वर्ष, कुलविंदर सिंह पुत्र शेरा सिंह उम्र 28 वर्ष,  सुखा सिंह पुत्र रनधीर सिंह 37 वर्ष, और सिकंदर सिंह पुत्र गुलाब सिंह 37 वर्ष  सभी निवासी पंजाब के जिला मानसा स्थित हुड़त भगत राम गांव के बताया हैं।कार की तलाशी में चारों के पास से दो पिस्टल, जिन्दा राउंड और दो तलवारें बरामद हुई। युवकों से इन हथियारों से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो वे कोई दस्तावेज नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने चारों को पकड़ लिया है साथ पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने पंजाब पुलिस से चारों की डिटेल भेजकर जानकारी भी मांगी है।