ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भोपाल एक्सप्रेस अल सुबह ग्वालियर पहुंचे। सुबह 4 बजे से ही विधुत व्यवस्था का जायजा लेने के निकले।मंत्री ने सफाईकर्मियों के साथ कांचमील के बाहर झाड़ू भी लगाई।
ग्वालियर शहर में आते ही ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह काम पर लग गए।मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने महाराजपुरा सब स्टेशन ज़ोन सहित उन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जहाँ F.O.C के तहत बिजली संबंधी शिकायतें दर्ज थीं उन शिकायतों के निवारण संबंधी जानकारी ली और उपभोक्ताओ से बातचीत की। ग्वालियर के गोवर्धन कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, दीनदयाल नगर, शताब्दीपुरम सहित कई इलाकों में जाकर नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और सुधार हेतु तत्काल निर्देश दिए।ऊर्जा मंत्री ने संबंधित बिजली अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तकनीकी कमियाँ समयबद्ध रूप से दुरुस्त की जाएँ ताकि नागरिकों को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवा उपलब्ध हो सके।ऊर्जा मंत्री ने जनता के बीच जाकर समस्याओं को जाना
वही ऊर्जा मंत्री ने सफाईदूत बनकर नवीन पार्क कांचमील के बाहर झाड़ू लगाई।