गंदगी सीवर में बहाने पर होटल सुरुचि एवं मारुति शोरूम से वसूला 5000 - 5000 रुपए का जुर्माना

ग्वालियर।गंदगी सीवर चैंबर में  बहाने पर होटल सुरुचि एवं मारुति शोरूम से वसूला 5000- 5000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 21 गोले का मंदिर क्षेत्र के मार्गों एवं गलियों में सीवर और ओवरफ्लो होने की काफी शिकायते स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार की जा रही थी। इसके तहत क्षेत्र का निरीक्षण करने पर होटल सुरुचि द्वारा गंदगी सीवर चैंबर में बहाई जा रही थी, जिस कारण सीवर चौक हो रहे थे, इस कारण होटल सुरुचि पर 5000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही मारुति शोरूम द्वारा भी गंदगी सीवर चैंबर में बहाई जा रही थी , जिस पर मारुति शोरूम पर भी 5000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान एवं जेडएचओ, डब्ल्यू एच ओ  उपस्थित रहे।